Skip to main content

विधायक रविन्द्रसिंह के बयान से हलचल, कहा-यूं ही घर में बर्तन बजते रहते हैं

RNE, BIKANER.

लोकसभा चुनावों को लेकर आज आचार संहिता लागू के बाद बाड़मेर में सियासी समीकरण फ़िर बदलते हुए नज़र आ रहे हैं। कारण…शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी का एक बयान। भाटी के बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भाटी बाड़मेर से लोकसभा चुनाव बीजेपी उम्मीदवार के रुप में लड़ सकते हैं।

दरअसल राजस्थान के बूंदी दौरे पर आए शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी (BJP) ने मुझे मौका नहीं दिया। राजनीति में उठा पटक चलती रहती है, कोई नई चीज राजनीति में नहीं हुई है। घर में बर्तन बजते रहते हैं। इसका मतलब यह नहीं होता कि घर छोड़कर जाना। रविंद्रसिंह भाटी ने ये साफ कर दिया कि बीजेपी से उनका मोह अभी भंग नहीं हुआ है।

इधर ईश आराधना यात्रा के तहत रविंद्र भाटी ने विधानसभा क्षेत्र शिव में अपना दम दिखाना शुरू कर दिया। भाटी ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर ये भी कहा कि जो जनता तय करेगी वहीं होगा। बताया जा रहा है कि इस यात्रा के जरिए वे लोगों से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर फीडबैक भी ले रहे हैं।

रविंद्रसिंह भाटी ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में टिकट की परिस्थितियां कुछ अलग थीं। इस वजह से टिकट नहीं मिल पाया। पार्टी ने अपना काम किया और मैंने अपना। जनता का आशीर्वाद रहा और मुझे विधायक बनाया। अब लोकसभा चुनाव में परिस्थितियों को देखकर निर्णय लेने की बात शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी कह रहे हैं। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि भाटी बीजेपी में फिर जाने की मंशा बना चुके हैं।