Movie prime

WhatsApp अब फेक न्यूज को चेक करने की सुविधा देगा, नया फीचर लाकर यूजर्स को सुविधा दी जाएगी

 
RNE Network सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म अब अपने यूजर्स को एक तरफ जहां नई सुविधाएं देकर उसे अपने से जोड़े रख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वे उनको कई साइबर अपराधों से बचाने के भी प्रयास कर रहे हैं। अभी व्हाट्सएप यूजर्स के सामने सबसे बड़ी समस्या है फेक न्यूज की। इससे अपने यूजर्स को बचाने के लिए व्हाट्सएप नया फीचर ला रहा है। WhatsApp अब फेक न्यूज को चेक करने की सुविधा देगा, नया फीचर लाकर यूजर्स को सुविधा दी जाएगीव्हाट्सएप जल्द ही गलत सूचनाओं पर लगाम लगाने के लिए नया रिवर्स इमेज सर्च फीचर लाने वाला है। इससे इस माध्यम के यूजर्स देख सकेंगे कि उनके साथ शेयर की गई तस्वीर के साथ एडिटिंग या छेड़छाड़ तो नहीं की गई है। सर्च शुरू करने के लिए एप में एक शॉर्टकट जोड़ा जायेगा। https://youtu.be/kLw69pt3Q8o WhatsApp अब फेक न्यूज को चेक करने की सुविधा देगा, नया फीचर लाकर यूजर्स को सुविधा दी जाएगी WhatsApp अब फेक न्यूज को चेक करने की सुविधा देगा, नया फीचर लाकर यूजर्स को सुविधा दी जाएगी WhatsApp अब फेक न्यूज को चेक करने की सुविधा देगा, नया फीचर लाकर यूजर्स को सुविधा दी जाएगी WhatsApp अब फेक न्यूज को चेक करने की सुविधा देगा, नया फीचर लाकर यूजर्स को सुविधा दी जाएगी