Skip to main content

BIKANER : बीकानेर जिले को 67 हजार 366.64 क्विंटल गेहूं का आंवटन किया गया

RNE, BIKANER .

खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत जुलाई माह के लिए जिले को 67 हजार 366.64 क्विंटल गेहूं का आंवटन किया गया है। जिला कलक्टर (रसद) नम्रता वृष्णि ने भारतीय खाद्य निगम बीकानेर से गेहूं का सम्पूर्ण उठाव 30 जून तक सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं।

गेहूं का वितरण अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल, पीएचएच श्रेणी के राशनकार्डधारियों को निःशुल्क किया जाएगा। योजनान्तर्गत अन्त्योदय परिवारों को 35 किग्रा गेहूं प्रति राशन कार्ड तथा बीपीएल, स्टेट बीपीएल, पीएचएच अन्य श्रेणी के राशन कार्डधारियों को 5 किग्रा प्रति व्यक्ति निःशुल्क वितरित किया जाएगा।