Skip to main content

जूली मंदिर में गये तो गंगाजल छिड़का, आहूजा बीजेपी से सस्पेंड, नेमप्लेट पर कालिख!

RNE, Jaipur – Bikaner.

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के राम मंदिर में जाने के बाद भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा की ओर से मंदिर में गंगाजल छिड़कने के मामले में जबरदस्त तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस इस मुद्दे पर आक्रोशित है और प्रदेशभर मंे प्रदर्शन कर रही है। बीती रात कई आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आहुजा के घर जाकर उनकी नेमप्लेट पर कालिख पोत दी। इस बीच भाजपा ने अपने नेता ज्ञानदेव आहुजा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।

बीकानेर में शहर-देहात कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका :

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी शहर व देहात के संयुक्त तत्वावधान में तथा शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत व देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर 01 बजे अंबेडकर सर्किल पर भाजपा के दलित विरोधी बयान पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर जिला काँग्रेस कमेटी (देहात) अध्यक्ष बिशनाराम सियाग नें कहा कि ज्ञानदेव आहुजा की नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के राम मंदिर में प्रवेश व पूजा के संबंध में की गयी निम्नस्तरीय टिप्पणी से भाजपा का दलित विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। सोचिये, अगर संविधान नहीं होता तो भाजपा व आरएसएस दलितों के साथ क्या क्या करते?भाजपा की सोच हमेशा से ही दलित,किसान,अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के खिलाफ रही है।शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि नरेंद्र मोदी के चहेते भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा का कहना है कि दलित अपवित्र होते हैं।भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता का यह जीता जागता उदाहरण है।दलित विरोधी मानसिकता पर भाजपा नेतृत्व को देश के दलितों से माफी मांगनी चाहिये।

शहर संगठन महामंत्री नितिन वतस्स ने बताया कि इस प्रदर्शन में बङी संख्या में काँग्रेस जन इकठ्ठा हुए और भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्ञानदेव आहुजा द्वारा दलित विरोधी मानसिकता के तहत नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली के विरुद्ध की गई निम्न स्तरीय टिप्पणी के विरोध में नारेबाजी की तथा भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।जिला संगठन महामंत्री मार्शल प्रहलादसिंहने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में पीसीसी के पदाधिकारी:-गजेन्द्र सांखला,सुषमा बारूपाल विक्रम स्वामी,ओमप्रकाश लोहिया, गजानन्द शर्मा ने शिरकत की।

देहात कांग्रेस से प्रदर्शन में शामिल :

अम्बाराम इणखिया, ओमप्रकाश मेघवाल,प्रेमप्रकाश सारण,पृथ्वीराज कुकणा, श्रवण मदेरणा,पूनम चंद भाम्भू, बृजलाल गोदारा,सीताराम डूडी,शिवदान मेघवाल,मनोज व्यास,मदनलाल चौहान,लुम्बाराम गोयल,भगीरथ,मेवाराम मेघवाल, डॉप्रिती मेघवाल,भंवरलाल कूकणा, नीरू चौधरी,हरीश गोदारा,महेन्द्र कुकणा,अकरम सम्मा,गौरव यादव,प्रेम महरिया, याकूबअली कल्लर, संजय गोयल, श्रवण रामावत,पन्नालाल नायक, जगदीश, सुंदरलाल, रेवंतराम,मो रमजान, जितेंद्र यादव,डूंगरराम, बलराम छिंपा, कमल नाइ, जयदयाल नाइ, खुमाराम सियाग, रामप्रताप, भीखाराम मेघवाल, लालाराम ज्याणी,खैराज कस्वा,मनोज कुकणा, राजू सारण,गजानन्द कुकणा,राधाकिशन ज्याणी, सुरजाराम, आशाराम, कैलाश, मांगीलाल,राकेश राइका सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद। 

शहर कांग्रेस से ये रहे शामिल :

शर्मिला पंचारिया, मुमताज़ शेख, पार्वती, एजाज पठान, प्रेम जोशी,हरिप्रकाश बाल्मीकि, मनोज किराडू,जाकिर हुसैन,अनिल सारडा,तोलाराम सियाग, चन्द्रशेखर चांवरिया,भावेश सांखला,रामनाथ आचार्य,अकरम,विजेंद्रसिंह बीदावत,यूनस अली, जयदीप जावा,मनोज चौधरी,अंजुम अली,रविकांत बाल्मीकि, सुमित गुजराती, गोपीराम बिश्नोई, माणकचन्द,बृजरत्न पंचारिया, सुरेश बाल्मीकि, अजय हलदुनिया,राकेश, रमेश, शलोंन मोदी, कौशल स्वामी, पवन सोनी,निर्मल बिश्नोई, बाबूलाल जल, मोहमद अली, लक्ष्मण कुमार,सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।