मई में थोक महंगाई दर बढ़कर 2.61 प्रतिशत पर पहुंची
** 15 महीनों में सबसे उच्च स्तर पर
** मई में रिटेल महंगाई में आई गिरावट
आरएनई, बीकानेर
मई महीने में थोक महंगाई बढ़कर 15 महीनों के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई है। जिसका असर आम आदमी की रसोई पर पड़ा है और उसकी रोज की थाली महंगी हो गई है।
14 जून को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार मई में थोक महंगाई बढ़कर 2.61 प्रतिशत पर पहुंच गई। फरवरी 2023 में थोक महंगाई दर 3.85 प्रतिशत रही थी।
वहीं अप्रैल 2024 में महंगाई दर 1.26 प्रतिशत रही थी। जो 13 महीनें का उच्चतम स्तर था। इससे एक महीनें पहले मार्च 2024 में ये 0.53 प्रतिशत रही थी। फरवरी में थोक महंगाई 0.20 प्रतिशत रही थी। खाने पीने की चीजों के दाम बढ़ने से थोक महंगाई बढ़ी है।
मई में रिटेल महंगाई में गिरावट
12 जून को रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी हुए हैं। इसके अनुसार मई में रिटेल महंगाई 4.75 प्रतिशत रही। ये 12 महीनें का निचला स्तर है। वहीं एक महीनें पहले यानी अप्रैल में रिटेल महंगाई घटकर 4.83 प्रतिशत पर आ गई थी।