
कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की आपात बैठक में भाग लेंगे, पहलगाम हमले पर बात
RNE Network.
अमेरिका की यात्रा पर गये लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दिल्ली लौट आये हैं। राहुल कांग्रेस की तरफ से आज बुलाई गई आपात सीडब्ल्यूसी की बैठक में भाग लेंगे। यह आपात बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की स्थितियों पर विचार होगा इस बैठक में। राहुल इस बैठक में भाग लेंगे। हालांकि राहुल ने गृहमन्त्री अमित शाह से फोन पर बात की थी और कहा था कि इस घड़ी में कांग्रेस केंद्र सरकार के साथ है।
आतंकियों से पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने भी कल एक पीसी कर कहा कि कांग्रेस व पूरा देश इस हमले के विरोध में है और केंद्र सरकार के साथ है।