Skip to main content

मौसम : रात को चली हवाओं ने मौसम बदला, आज बारिश की संभावना

  •  प्री मानसून से बदल सकता है मौसम
  •  पूर्वी राजस्थान में बारिश से मिलेगी राहत

आरएनई, बीकानेर

दिन की लू व उमस से बीकानेर को रात में जाकर राहत मिली, जब तेज हवाएं चली। तेज हवाओं ने रात को थोड़ा ठंडा किया, जिसका असर सुबह तक रहा। सुबह भी धीमी रफ्तार से चल रही हवा ने लोगों को राहत दी हुई थी। मॉर्निंग वॉक करने वाले आज थोड़ी राहत महसूस कर रहे थे। आज बीकानेर में बारिश की संभावना जताई जा रही है।

पूर्वी राजस्थान में मिलेगी राहत
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आज राज्य के पूर्वी जिलों अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां व झालावाड़ में प्री मानसून की बारिश का दौर शुरू हो जायेगा। हवा का पैटर्न बदलने से अब पूर्वी हवा पश्चिम की तरफ आनी शुरू हो गई है।


आज यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझनु, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां, झालावाड़ के क्षेत्रों में दोपहर बाद धूलभरी आंधी चलने और कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। विभाग ने भरतपुर व धौलपुर में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। उसके बाद बारिश हो सकती है।

बीकानेर में भी मौसम की करवट
बीकानेर में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। मगर दोपहर बाद आंधी व बूंदाबांदी के भी आसार हैं। कल बीकानेर में अधिकतम तापमान 43.8 व न्यूनतम तापमान 33.2 डिग्री रहा।