Skip to main content

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं का हुआ सम्मान

RNE NETWORK

BSNL बीकानेर में चल रहे हिंदी पखवाड़े का समापन शनिवार को हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता GM BA ,BSNL ओम प्रकाश खत्री ने की। खत्री ने कहा कि सभी कर्मचारियों को हिंदी अपनाने और विविध प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम के समापन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए।


हिंदी पखवाड़े में इस बार कई प्रतियोगिताएं हुई जिसमें वरिष्ठ वर्ग में स्वरचित कविता पाठ में नमन गोस्वामी प्रथम , मनोज चौहान द्वितीय तथा जितेन्द्र चीनिया, गिरिराज व्यास तृतीय स्थान पर रहे।


निबंध में श्रीनाथ पुरोहित प्रथम, भावना शर्मा द्वितीय तथा प्रिया जौहरी और जितेन्द्र चीनिया तृतीय घोषित हुए।
सामान्य ज्ञान और हिंदी ज्ञान की प्रतियोगिताओं में पल्लवी, भूपेन खत्री, श्रीनाथ , मनोज और जितेन्द्र श्रेष्ठ घोषित हुए जबकि विकास शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। प्रिया, वीरेंद्र गोठवाल , दिनेश मीना सराहनीय रहे।


कनिष्ठ वर्ग में कविता पाठ में किंजल गोस्वामी प्रथम, भव्यांश चौहान द्वितीय तथा निहित गुप्ता और गर्व गोठवाल तृतीय स्थान पर रहे।
निबंध में यश गोठवाल, वर्णिका गुप्ता और मीनाक्षी प्रजापत क्रमशः प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। बच्चों की सुलेख में निहित गुप्ता, गर्व गोठवाल ने पहला, मोहित चीनिया ने दूसरा और किंजल गोस्वामी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।


इस बार BSNL में विविध प्रतियोगिताओं की संयोजक ज्योति स्वामी, भावना शर्मा, प्रिया, पल्लवी परिहार और सुनीता पूनिया आदि की महिला शक्ति टीम थी।
कार्यक्रम में AGM अजय चौधरी, राजेश भास्कर, देवेंद्र मीना, IFA रवि सोनी, विकास श्योरण , दिनेश व्यास, के. पी. आर्य , दिनेश मीना सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र गोठवाल ने किया।