Winter Vacation : 12 दिन छुट्टी, सर्दी बढ़ी तो 05 जनवरी के बाद कलेक्टर छुट्टी बढ़ा सकेंगे!
RNE Bikaner.
मुंह से निकलती भाप और कोहरे में डूबी सड़क पर जगह-जगह जल रही धूणियों के बीच से ठिठुरते हुए स्कूल जाते बच्चों को देखकर होने वाले दर्द से राहत मिल गई है। आज स्कूल का आखिरी दिन था अब कल से सर्दी की छुट्टियां यानी शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। कल यानी 25 दिसंबर से 05 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग ने की है। हालांकि यह घोषणा पहले से ही शिविरा कलैंडर में थी लेकिन कुछ बयानों के कारण इसमें असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी।
ऐसे में शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने दुबारा आदेश जारी सरकारी के साथ निजी स्कूलों को भी पाबंद किया है कि वे 25 दिसंबर से 05 जनवरी तक स्कूल में पूरी तरह शीतकालीन अवकाश रखेंगे।
इसके साथ ही सरकार का एक स्थायी आदेश भी है कि यदि शीतकालीन अवकाश के बाद भी सर्दी ज्यादा होती है तो कलेक्टर अपने अधिकार से छुट्टी बढ़ाने, स्कूलों का समय बदलने या छोटी कक्षाओं के बच्चों को समय में राहत देने जैसे आदेश दे सकते हैं। ऐसे में अगर सर्दी बढ़ी तो पांच जनवरी के बाद भी छुट्टी बढ़ सकती है।
सरकार के इस छुट्टी वाले आदेश का असर मंगलवार को स्कूल की छुट्टी के समय बच्चों के चेहरों पर दिखा। आज छुट्टी के बाद क्लास और स्कूल से निकले बच्चों के पांवों मंे एक खास थिरकत, चेहरे पर खुशी होठों पर एक शब्द था ‘छुट्टी।’