Movie prime

नोखा थाना क्षेत्र में मामला दर्ज

 
आरएनई,बीकानेर। जिले में अपराध इस कदर बढ़ रहे हैं की लूट खसोट आम बात हो गई है । नोखा थाना क्षेत्र में घर में अनाधिकृत रूप से घुसे बदमाशों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट की तथा गहने व गाड़ी लेकर फरार हो गए। घटना नोखा थाना क्षेत्र के भाम्मटसर की है। नोखा थाना क्षेत्र में मामला दर्जये है पूरा मामला एक मकान में किराए पर रह रही महिला ने नोखा थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह अपने पति के साथ भाम्मटसर में किराए के मकान में निवास करती है। 20 फरवरी को उसका पति ट्रैक्टर काम पर गया हुआ था। नोखा थाना क्षेत्र में मामला दर्जइस दौरान एक गाड़ी में कुछ लोग सवार होकर आए जिनके हाथों में लाठिया, पिस्तौल आदि से लैस होकर घर में घुस आए। खुद को बड़े गैंगस्टर के आदमी बताते हुए उन्होंने उसके साथ मारपीट की। सोने का लॉकेट छीन लिया, पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकियां दी, अलमारी में रखी एक जोड़ी सोने की बालियां, 12 फूलड़ों की सोने की माला, बच्चे का सोने का ताबीज व 50 हजार रुपए नकदी निकाल लिए। वहां खड़ी बोलेरो गाड़ी की चाबी के लिए उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे। उसके बाद गाड़ी लेकर भाग गए। पुलिस ने लिखित रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। नोखा थाना क्षेत्र में मामला दर्ज

FROM AROUND THE WEB