Skip to main content

Women’s Asia Cup 2024 : आज से एशिया के आठ देशों की महिला क्रिकेट टीमों के बीच होगी टक्कर

RNE,Sports Desk

श्रीलंका की मेजबानी में खेले जा रहे 9वे वूमेन्स एशिया कप-2024 में एशिया के आठ देशों की महिला क्रिकेट टीमों के बीच टक्कर 19 जुलाई को दोपहर नेपाल बनाम यूएई के मुकाबले से प्रारम्भ होकर 28 जुलाई के ख़िताबी मुकाबले तक चलेगी।

19 जुलाई की शाम को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से दाम्बुला क्रिकेट ग्राउंड में होगा। भारत और पाकिस्तान एशिया कप में 6 बार आमने सामने हुए हैं जिसमें से 5 मुकाबले भारत ने व 1मुकाबला पाकिस्तान ने जीता है।

एशिया कप के 2004 से अब तक 8 एडिशन में से भारत 7 बार चैंपियन बना है और 1 बार बांग्लादेश ने खिताब जीता है। 2022 में खिताब भारत ने अपने नाम किया था। इस नाते भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर न केवल आज शाम का मुकाबला बल्कि 8वी बार खिताब जीतना जरूर चाहेगी।


टीमें इस प्रकार है-

ग्रुप A
भारत, पाकिस्तान, यूएई, नेपाल

ग्रुप B

श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश