Movie prime

100 वार्डों के नर्सिंग इंचार्ज को आपदा से निपटने व मरीजों के साथ इंटर पर्सनल रिलेशनशिप की ट्रेनिंग दी गई

 
आरएनई,बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल के जीएनएमटीसी क्लास रूम में पीबीएम अस्पताल के लगभग 100 वार्डों के नर्सिंग इंचार्ज को और सभी ब्लॉक के नर्सिंग अधीक्षकों को ट्रियाज सिस्टम, सीपीआर, वार्ड मैनेजमेंट, नर्सिंग का जॉब चार्ट, मरीज़ों के साथ इंटर पर्सनल रिलेशनशिप , कर्तव्य और अधिकारों की ट्रेनिंग दी गई । 100 वार्डों के नर्सिंग इंचार्ज को आपदा से निपटने व मरीजों के साथ इंटर पर्सनल रिलेशनशिप की ट्रेनिंग दी गई 100 वार्डों के नर्सिंग इंचार्ज को आपदा से निपटने व मरीजों के साथ इंटर पर्सनल रिलेशनशिप की ट्रेनिंग दी गई पीबीएम अस्पताल के उप अधीक्षक डॉक्टर गौरी शंकर जोशी जी के द्वारा आपदा प्रबंधन के बारे में ट्रेनिंग दी गई उन्होंने बताया की किस तरह आपदा आने से मानव को हानियां होती है और किस तरह से आपदा से निपटा जा सकता है तथा आपदाओं से होने वाले नुकसान बिमारी और मेडिकल टीम की क्या जिम्मेदारी होती है । जीएनएमटीसी के प्रिंसिपल अब्दुल वाहिद ने मरीज और नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सक के बीच में इंटरपर्सनल रिलेशनशिप और नर्सिंग अधिकारियों के जॉब चार्ट के बारे में प्रशिक्षण दिया अब्दुल वाहिद ने बताया मरीजों की बढ़ती संख्या से नर्सिंग अधिकारियों में तनाव न आये इसके लिए आई पी आर की बेस्ट क्वालिटी होनी चाहिए तथा जॉब चार्ट के अनुसार काम आने चाहिए। 100 वार्डों के नर्सिंग इंचार्ज को आपदा से निपटने व मरीजों के साथ इंटर पर्सनल रिलेशनशिप की ट्रेनिंग दी गई जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक सीताराम बंजारा ने वार्ड मैनेजमेंट के बारे में बताया कि किस तरह से मरीजों की संख्या अधिक होने पर भी वार्ड मैनेजमेंट सही तरह से रखना है इसके लिए हमें बिल्कुल भी तनाव में नहीं आना है शांतिपूर्वक काम करना है। और नर्सिंग ऑफिसर मेवा सिंह ने सीपीआर, स्कील डिवलेपमेंट ट्रेनिंग की जरूरत क्यों है,ट्रियाज सिस्टम प्रोटोकॉल का प्रयोग करते हुए मरीजों को सीवियर कंडीशन के अनुसार किस मरीज को पहले ट्रीटमेंट देना है। 100 वार्डों के नर्सिंग इंचार्ज को आपदा से निपटने व मरीजों के साथ इंटर पर्सनल रिलेशनशिप की ट्रेनिंग दी गई अगर किसी मरीज को कार्डियक अरेस्ट आ जाए तो मरीज को सीपीआर कैसे देना चाहिए इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया। नर्सिंग अधिकारी राजेंद्र बीजारनिया ने अग्निशमन यन्त्र से धरातल पे ट्रेनिंग दी सबके बाद सभी का अभीनंदन किया। इस प्रकार की ट्रेनिंग अस्पताल में पहली बार दी गई है। 100 वार्डों के नर्सिंग इंचार्ज को आपदा से निपटने व मरीजों के साथ इंटर पर्सनल रिलेशनशिप की ट्रेनिंग दी गई