राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में मनाया बसंतपंचमी पर्व
RNE, BIKANER.
राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में बसंतपंचमी पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं स्तुति के साथ हुआ। सर्वप्रथम सुश्री अक्षरा ने मां शारदा की वंदना प्रस्तुत की। प्राचार्य डॉ अभिलाषा आल्हा ने सभी का स्वागत करते हुए पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला।
डॉ इंदिरा गोस्वामी ने बसंत गीत के रूप में स्वयं द्वारा रचित छत्तीसगढ़ी एवं भोजपुरी लोकगीत प्रस्तुत किए।
डॉ असित गोस्वामी ने कविता के माध्यम से अपने विचार रखे।
संगीतविभाग की अतिथि शिक्षक शची व्यास ने अपने गुरु पंडित संतोष जोशी की बसंत बहार पर आधारित रचना की सुंदर प्रस्तुति दी।
छात्राओं ने बसंत पर आधारित कविता पाठ किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजू श्रीमाली द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त संकाय सदस्य व छात्राएं उपस्थित रही ।