Skip to main content

लेखक सलमान रुश्दी के हमलावर को 25 साल की सजा, मशहूर लेखक रुश्दी पर जान लेने के लिए किया था हमला

RNE Network.

मशहूर लेखक सलमान रुश्दी के हमलावर को आखिरकार कड़ी सजा मिल गई है। विवादों से घिरे लेखक रुश्दी पर उस समय इस हमलावर ने जानलेवा हमला किया था। जिसमें वे गंभीर चोटिल हुए, हालांकि उनकी जान बच गई।


लेखक सलमान रुश्दी की हत्या की कोशिश के मामले में लेबनानी मूल के अमरीकी नागरिक हादी मतार को 25 साल की सजा सुनाई गई है। मतार ने न्यूयार्क में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर चढ़कर रुश्दी पर चाकू से हमला किया था, जिसमें रुश्दी की एक आंख की रोशनी चली गई। वे अपनी आंखों की रोशनी सदा के लिए खो बैठे। उसी मामले में मतार को सजा सुनाई गई है।