ये राज बोलता, सुराज बोलता.. जन-जन का प्यारा इसलिए हरीश भादाणी जनकवि
Oct 2, 2024, 17:35 IST
पंक्तियों से रेत को ऊंचाईयां देने वाले जन कवि हरीश भादानी का आज स्मृति दिवस है। ये कवि आज भले ही सशरीर हमारे बीच न हो मगर उसके गीत, जन जन से जुड़ी कविताएं आज भी लोगों की जुबान पर है। बीकानेर की धरती के इस लाडले कवि ने अपने शब्दों से पूरे देश में अलहदा पहचान बनाई।आग ऊपर से
आंच नीचे से
वो धुआंए कभी
झलमलाए कभी
एक आसन बिछाया है मन
रेत में नहाया है मन...

लोकतंत्र में आई विसंगतियों पर हरीश भादानी का कड़ा प्रहार आज भी लोगों को याद है। वे लोकतंत्र व चुनाव पद्धति में आई विसंगतियों पर प्रहार करने से उस समय भी जरा सा नहीं चूके। तभी तो सबके वे लाडले कवि थे। जन आंदोलनों की सभाओं, प्रदर्शन में उनके गीत गाये जाते थे, वो भी सामूहिक रूप से। सड़क पर जब किसी कवि के गीत लोगों के कंठों से निकलते हैं, तभी तो उनको जन कवि का सम्मान मिलता है। वे खुद जन आंदोलनों में शामिल होकर गीत गुनगुनाते थे।ये राज बोलता
ये सुराज बोलता
ये पेटी का पूत
लोकराज बोलता...

रोटी नाम सत है
खाये सो मुगत है
ऐरावत पर इंदर बैठे
बांट रहे टोपियां
झोलियां फैलाये लोग
भूल रहे सोटियां
रसोई में लाव लाव
भैरवी बजत है
रोटी नाम सत है..
उनका ये अमर जन गीत आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। आम आदमी की पीड़ा व सत्ता के प्रहार को स्वर देने वाला हरीश भादानी का ये गीत अमर है। लोगों को याद है, किसने लिखा, भले ही याद न हो।