Skip to main content

कल बाड़मेर में कांग्रेस ने जयहिंद रैली की, उसकी ये तस्वीर खूब वायरल हो रही

RNE, NETWORK.

राजनीति में नेताओं के मध्य रिश्ते बदलने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। मगर कुछ नेता ऐसे भी होते है जो किसी भी परिस्थिति में अपना साथ नहीं छोड़ते। ऐसा ही एक दृश्य कल बाड़मेर में कांग्रेस की जयहिंद रैली में देखने को मिला।

राज्य कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता व आलाकमान के प्रतिनिधि भी इस रैली में भाग लेने आये हुए। इस रैली का एक चित्र खूब वायरल है, जिसमें सचिन पायलट व हेमाराम चौधरी खुलकर आपस में बात करते हुए ठहाके लगा रहे है। उस समय मंच पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली, मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी भी बैठे थे।

गहलोत के नेतृत्त्व को बदलने की मांग जब पायलट ने की थी तब हेमाराम उनके साथ थे। आज भी साथ है। जबकि उस समय जो गहलोत के साथ थे, उनमें से कई आज पायलट के साथ है। ये तस्वीर पायलट की गहलोत से बगावत, मानेसर प्रकरण के कारण ही अधिक चर्चा पा रही है।