Skip to main content

योग गुरु बाबा रामदेव ट्रम्प पर बरसे, टैरिफ को लेकर बोले, ट्रम्प टैरिफ को उन्होंने आर्थिक आतंकवाद की संज्ञा दे डाली

RNE Network

योग गुरु बाबा रामदेव गाहे बगाहे देश व दुनिया की राजनीति पर बोलने से भी नहीं चूकते हैं। बाबा अपने बयानों के कारण सदा चर्चा में रहते हैं। इस बार बाबा रामदेव के निशाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं। जिनकी आर्थिक नीतियों को लेकर बाबा ने खुला विरोध किया है।योगगुरु बाबा रामदेव ने अमरीकी राष्ट्रपति की ओर से लगाए जा रहे टैरिफ को ‘ आर्थिक आतंकवाद ‘ करार दिया है। कैलिफोर्निया में हिन्दू मंदिर को विरूपित किये जाने की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को धार्मिक आतंकवाद पर रोक के लिए पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ओरंगजेब एक क्रूर शाषक था, उसकी चर्चा करना व्यर्थ है।