Skip to main content

Yoga in Bikaner : MLA जेठानन्द ने कहा, यौगिक दिनचर्या स्वस्थ जीवन की कुंजी

RNE Bikaner. 

योग प्रशिक्षण एवं प्रचार समिति के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ मैदान स्थित योग चौकी पर सात अप्रैल से चल रहे निःशुल्क योग विज्ञान शिविर के समापन रविवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक पश्चिम जेठानंद व्यास ने कहा, यौगिक दिनचर्या स्वस्थ जीवन की कुंजी है। नियमित योग करने से चिकित्सक के नहीं जाना पड़ेगा।

वरिष्ठ सर्जन डॉ अशोक परमार ने कहा, प्रतिदिन नियमित योग कर लें तो चिकित्सक के पास लाइन में लगने आवश्यकता नहीं रहेगी। पूर्व सरपंच रामस्वरूप ने पच्चीस वर्ष से योग कराने पर योग साधक विनोद जोशी को साधुवाद देते हुए विधायक महोदय से वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ मैदान में ओपन जिम के उपकरण ठीक कराने की मांग की। इसके पूर्व योग साधकों ने विधायक जेठानंद व्यास व योगसाधक विनोद जोशी का शाल व साफा पहनाकर सम्मानित किया।

योग साधक विनोद जोशी ने सात दिवसीय योग शिविर में मानसिक तनाव, डिप्रेशन अनिंद्रा, मोटापा सम्बंधित विशेष प्राणायाम, आसनों का अभ्यास कराया । अतिथियों के समक्ष सामूहिक सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया। जिला उद्योग संघ के उपाध्यक्ष नरेश मित्तल ने स्वागत किया। अन्त में धन्यवाद वरिष्ठ योग साधक सीडी सागर ने दिया।

योग शिविर में राजेन्द्र सिंह राठौड़,योगीश श्रीमाली, प्रेम नाथ सोलंकी, राजेन्द्र शर्मा, डॉ लालचंद बिश्नोई, अनिल शर्मा, श्रीमती सुषमा यादव, कमलेश खत्री, रेणु शर्मा मन्जू आदि ने भाग लिया।