सरकार बनने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
तीसरी बार मोदी सरकार गठित होते ही भाजपा एक्शन में आ गई है। कल मंत्रिमंडल का गठन हुआ और आज से भाजपा ने अपनी राजनीतिक गतिविधियां आरम्भ कर दी।
केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता अमित शाह से सुबह 10 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिलने पहुंचे।
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद शाह व योगी की ये पहली मुलाकात है। इस बार भाजपा यूपी में कमजोर रही है और पिछ्ले दो लोकसभा चुनावों की तुलना में उसका प्रदर्शन खराब रहा है। वहीं सपा और कांग्रेस ने इस बार यूपी में बेहतर प्रदर्शन किया है। चुनाव परिणामों पर योगी से शाह पूरी जानकारी लेंगे।
राजनीतिक हलचल इस मुलाकात से तेज हो गई है और माना जा रहा है कि यूपी में कुछ खास होने वाला है। सबकी निगाहें आज हो रही शाह व योगी की मुलाकात पर टिकी हुई है। क्योंकि चुनाव परिणाम के बाद जब योगी ने यूपी मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई तो उसमें दोनों डिप्टी सीएम नही पहुंचे थे।