Skip to main content

अनूठा आयोजन : योग गुरु नवीन द हिल्लर से योग सीख प्रशिक्षक बने किन्नर बीकानेर पहुंचे

RNE, BIKANER .

लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव-2024 में बदलती मनोदशा के कारण कई मतदाता माहौल के वशीभूत होकर अपना मतदान कर देते हैं जिसके कारण अनजाने ही वो अपने मत का गलत इस्तेमाल कर जाते हैं। इसी कड़ी में नवीन मेघवाल तथा समत्वम् ट्रस्ट के तत्वावधान में राजस्थान मेें अपनी तरह के अनूठे और पहली बार हो रहे कार्यक्रम ‘ध्यान से मतदान’ की तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही है।

‘ध्यान से मतदान’ कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को सजगता और विवेक के साथ मत करने के आह्वान के लिए भारत के अन्य राज्यों से किन्नर योग शिक्षक शनिवार को बीकानेर के होटल ढोलामारु पहुंचे। उनका टीम नवीन दा हीलर व समत्वम् ट्रस्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु नवीन दा हीलर की मौजूदगी में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।


समत्वम् के प्रधान ट्रस्टी पुनीत शर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु नवीन द हीलर से प्रशिक्षण लेकर ये किन्नर योगी योग क्लासेज के माध्यम से किन्नरों को योग सीखा रहे हैं और अब बीकानेर में भी मतदाताओं-किन्नरों को ध्यान से मतदान का संदेश देने के लिए आए हैं।

ये किन्नर योगी उनके जीवन मेें परिवर्तन कैसे आया है उस ज्ञान को अपने किन्नर समाज के साथ-साथ स्थानीय कोचिंग संस्थान, मेडिकल स्टूडेंट्स के साथ साझा करने और विशेषत: नए मतदाताओं को ध्यानपूर्वक मत करने के लिए प्रेरित करेंगे। बीकानेर ही नहीं बल्कि राजस्थान में यह अलग तरह का कार्यक्रम होगा। अपनी तरह का पहला और अनूठा कार्यक्रम होगा।

ट्रस्टी पुनीत शर्मा ने यह भी बताया कि किन्नर योगी पूजा के सानिध्य में बीकानेर पहुंचने वाले किन्नर योग शिक्षक शशि, माही, रोशनी, अंकिता, काव्या, प्रांजल मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी किन्नर योगी ने बीते दो वर्ष के अनुभव भी साझा किए।