Skip to main content

योगी बोले, अयोध्या में श्रद्धालु बन रहे हैं आजीविका का आधार, अयोध्या के राम मंदिर में देश विदेश की श्रद्धालुओं की भीड़

RNE Network

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि आस्था की वजह से अयोध्या में देश और दुनिया से उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आजीविका की भी आधार बन रही है।अयोध्या दौरे के समय सीएम योगी ने शीतल पेय बॉटलिंग संयंत्र की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालु अयोध्या को देखने के लिए उत्सुक हैं। आज भी यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। यह केवल आस्था नहीं है, यह आजीविका का भी आधार बन रही है। यह संस्कृति का संवर्धन हमारी समृद्धि का आधार बन रहा है। महाकुम्भ प्रयागराज ने आपके सामने उसकी एक झलक दिखाई है और इस सामर्थ्य को हमें और अधिक सुविधाओं से युक्त करके नये नये रोजगार के सृजन की दिशा में आगे बढ़ना चाहिये।