हवाला ! श्रीडूंगरगढ़ के देवीलाल से पकड़े गए 57 लाख, बीछवाल पुलिस की कार्रवाई
Mar 30, 2024, 16:44 IST
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भेजी सूचना
- 500, 200 और 100 रूपए के नोटों के रूप में है पैसा
समतानगर में बैंक के सामने पकड़ा गया देवीलाल : बीछवाल थानाधिकारी नरेश निर्वाण के मुताबिक चुनाव को देखते हुए लगातार सख्ती बरती जा रही है। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर समता नगर में बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एक युवक को पकड़ा गया। उसके पास 57 लाख रूपए नगद मिले। पूछताछ पर युवक ने अपना नाम देवीलाल पुत्र लक्ष्मीनारायण जाति ब्राह्मण, निवासी श्रीडूंगरगढ़ बताया।
अपने पास उपलब्ध पैसों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया। उसके एक मोबाइल बरामद हुआ है। इसमें हवाला का ब्यौरा होने का अनुमान है। ऐसे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी गई है। देवीलाल से मिले पैसे 500, 200 एवं 100 रूपए के नोटों में है। 

