Skip to main content

Reel बनाने के लिए स्पीकर देवनानी की गाड़ी के आगे-पीछे मंडरा रहे युवक गिरफ्तार

RNE Network, Jaipur-Ajmer.

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के काफिले के साथ Reel बनाने के लिए ओवरटेक करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके साथ मौजूद एक नाबालिग को निरुद्ध कर सुधारगृह भेजा है। पकड़े गए आरोपी जयपुर में बगरू इलाके के हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी जयपुर से अजमेर जा रहे थे। इसी दौरान 5 लोग कार से स्पीकर की गाड़ी का अजमेर रोड महापुरा से पीछा करने लगे। वे गाड़ी को आगे-पीछे करते हुए वीडियो बनाने लगे। गार्ड ने गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की तो युवक कार को लहराते हुए काफिले को कट मारते हुए निकल गए। इस पर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। इसके बाद जयपुर शहर व जयपुर ग्रामीण के इलाके में कार की नाकेबंदी कराई गई।


डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि गाड़ी नंबर के आधार पर मंगलवार रात को ही चार युवकों को डिटेन कर लिया गया था। बगरू थाना पुलिस ने की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। इस मामले में सांभर वालों का मोहल्ला तकिया बस स्टैंड बगरू निवासी गणेश सैनी (18) पुत्र दिनेश सैनी, जाजोरा की ढाणी फतेहपुर बेगस निवासी राहुल कुमावत (23) पुत्र मांगीलाल कुमावत, जाजोरा की ढाणी फतेहपुर बेगस निवासी साहिल कुमावत (18) पुत्र दुर्गा शंकर कुमावत और सुल्तानों की ढाणी लोकेश यादव (19) पुत्र रमेश चंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग को भी डिटेन किया है।