Skip to main content

जयपुर में टंकी पर चढ़े, बीकानेर में पुलिस से धक्कामुक्की

  • 05 हजार युवा मित्रों को बहाल करने के लिए 70 दिन से धरना

RNE,NETWORK .

राजस्थान में 70 दिन से चल रहा युवा मित्रों का आंदोलन अब उग्र मोड़ ले रहा है। शुक्रवार को राजधानी जयपुर में धरना दे रहे कुछ युवा मित्र और उनके समर्थक पानी की टंकी पर चढ़ गए। टंकी पर चढ़े प्रदर्शनकारियों के हाथों में पेट्रोल की बोतलें भी देखी गई।


जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। अनहोनी की आशंका देखते हुए टंकी को चारों ओर से घेर लिया गया। प्रदर्शनकारियों को नीचे लाने और बातचीत करने का प्रयास हो रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है, 70 दिन से हम शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं। सरकार बदलते ही प्रदेश के पांच हजार युवा मित्रों को हटा दिया। थोड़ी-सी आर्थिक मदद के बदले ये युवा मित्र सरकार का बड़ा काम कर रहे थे। राजनीतिक द्वेष से हटाने की बजाय बेहतर काम लेने की मांग प्रदर्शनकारी कर रहे हैं।

बीकानेर में पुलिस से धक्कामुक्की :

दूसरी ओर बीकानेर में यूथ कांग्रेस की ओर से कलेक्ट्रेट में किये जा रहे प्रदर्शन ने अचानक तब तनाव का माहौल बन गया जब नारे लगो हुए युवा बैरिकेड्स पार कर कलेक्टर ऑफिस की ओर बढ़ने लगे।

पुलिस ने बैरिकेड्स के पीछे खड़े होकर सपोर्ट दीवार बनाई लेकिन जोर आजमाइश में कई बैरिकेड्स अपनी जगह से हट गए। इसके साथ ही एकबारगी धक्कामुक्की शुरू हो गई। काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया जा सका।