Movie prime

ऊन मंडी के पास युवक पकड़ा गया,1.53 किलो अफीम बरामद

 
RNE , BIKANER जिला पुलिस ने आज नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है । सदर और जेएनवीसी पुलिस द्वारा लाखों रुपयो की एमडी पकड़ने की कार्रवाई के बाद मुक्ता प्रसाद पुलिस ने अवैध अफीम सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है ।ऊन मंडी के पास युवक पकड़ा गया,1.53 किलो अफीम बरामद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ऊन मण्डी के पीछे रोड़ से लक्ष्मण पुत्र केशुराम जाति नाई उम्र 27 साल निवासी बरसलपुर पुलिस थाना रणजीतपुरा हाल किरायेदार करणी माता मंदिर के पास बंगलानगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01.530 किलोग्राम अफीम और मोटरसाईकिल जब्त की है । पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।   ऊन मंडी के पास युवक पकड़ा गया,1.53 किलो अफीम बरामद ऊन मंडी के पास युवक पकड़ा गया,1.53 किलो अफीम बरामद ऊन मंडी के पास युवक पकड़ा गया,1.53 किलो अफीम बरामद ऊन मंडी के पास युवक पकड़ा गया,1.53 किलो अफीम बरामद ऊन मंडी के पास युवक पकड़ा गया,1.53 किलो अफीम बरामद

FROM AROUND THE WEB