Movie prime

शहीद जयप्रकाश कसवां की स्मृति में युवाओ ने किया 176 युनिट रक्तदान

 
आरएनई,स्टेट ब्यूरो।  दूधवाखारा (चूरु)आज अमर शहीद जयप्रकाश कस्वा की स्मृति में दूधवाखारा गांव के नवयुवकों ने एक रक्त दान शिविर आयोजित किया। जिसमें 176 युनिट रक्तदाताओं ने दान किया। आज सुबह से ही एतिहासिक गांव के जोड़ा स्थल पर सुबह से ही गहमागहमी रही। चूरु के शेखावाटी ब्लड बैंक की टीम गांव में सुबह ही पहुंच गई। सुबह से नौजवानों में रक्त दान के प्रति उत्साह देखते ही बनता था। शहीद जयप्रकाश कसवां की स्मृति में युवाओ ने किया 176 युनिट रक्तदानदूधवाखारा गांव में अब तक के आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर में सर्वाधिक 176 युनिट रक्त एकत्रित हुआ है। रक्त दान शिविर में चूरु पंचायत समिति के प्रधान श्री दीपचंद राहड ने युवाओं का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गांववासी भी साक्षी रहे। उन्होंने युवा टीम के नौजवान कार्यकर्ताओं के कार्य की सराहना की। शहीद जयप्रकाश कसवां की स्मृति में युवाओ ने किया 176 युनिट रक्तदान शहीद जयप्रकाश कसवां की स्मृति में युवाओ ने किया 176 युनिट रक्तदान शहीद जयप्रकाश कसवां की स्मृति में युवाओ ने किया 176 युनिट रक्तदान

FROM AROUND THE WEB