Skip to main content

महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के युवा संसद कार्यक्रम में इन दस विजेताओं के नाम हुई विजयश्री

RNE, BIKANER.

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में “युवा संसद 2025 : एक राष्ट्र एक चुनाव” के दूसरे दिन प्राचार्य अभिलाषा आल्हा ने ज्यूरिमेम्बर्स प्रोफेसर विमला ढूकवाल, डीन कम्युनिटी साइंसेस स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर, प्रोफेसर साधना भंडारी विभाग प्रभारी लोक प्रशासन राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर, श्री मोडु दान देथा, सेवानिवृत्त आईएएस, श्रीमती सुधा आचार्य पार्षद तथा जिला युवा अधिकारी श्री गंगानगर श्री भूपेन्द्र सिंह का स्वागत किया । द्वितीय दिन भी उसी जोश के साथ कार्यक्रम को बढ़ाते हुए बाक़ी बचे प्रतिभागियों ने अपने विचार मंच के माध्यम से प्रकट किए।

टैग नम्बर 56 – उत्तर दक्षिण पूर्व पश्चिम एक लय , युवा जोश और बुजुर्गों का होश एक साथ हो।

टैग क्रमांक 60 – 2019 से 2024 में चुनाव का खर्च 17% बढ़ा है।

टैग क्रमांक 47 – अलग अलग तरह की विभिन्नताएँ इसके आने वाली सब से बड़ी चुनौती है जिसके लिए हमें समाधान खोजने होंगे।

टैग क्रमांक 81 – पिछले 5 सालों में चुनाव में 3000 करोड़ से ज़्यादा का व्यय हुआ है ।

टैग क्रमांक 82 – एक साथ चुनाव होने से समय, सरकारी कर्मचारी, सुरक्षा बल व धन राशि सभी की बचत होगी ।

टैग क्रमांक 48 व 60 ने अपने फ़ीड्बैक दिए जिस में उन्होंने महाविद्यालय के द्वारा की गई व्यवस्था के अन्तर्गत बैठक व्यवस्था, चाय-नाश्ता व सभी का मनोबल बढ़ाने वाले सहयोग की प्रशंसा की।

वक्ताओं के उद्बोधन के बाद ज्यूरी मेम्बर्स ने भी अपने विचार रखें तथा विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रमों में किस प्रकार अधिक परिमार्जित विषय वस्तु के साथ उपस्थित होना चाहिए।इस संबंध में दिशा निर्देश दिए। प्रोफेसर साधना भंडारी ने प्रतिभागी को विषय वस्तु के अंतर्गत समाविष्ट विषयों का प्रस्तुतीकरण करने के लिए आवश्यक बातें बताई।

तदुपरांत समापन सत्र का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ॰ अपर्णा गुप्ता गुप्ता, आयुक्त नगर विकास प्राधिकरण बीकानेर, प्रोफेसर प्रोफेसर दिग्विजय सिंह, प्रोफेसर अन्नाराम शर्मा शर्मा डीन कला संकाय महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, श्री महावीर रांका पूर्व चेयरमैन यूआईटी बीकानेर सुश्री सीमा हिंगोनिया, आर पी एस आर ए सी बीकानेर ने शिरकत की। सत्र की अध्यक्षता श्री महावीर रांका ने की। सर्वप्रथम प्राचार्य प्रोफेसर अभिलाषा आल्हा ने अतिथियों का परिचय देते हुए स्वागत उद्बोधन दिया। तदुपरांत मोडुदान देथा जी ने कहा कि चुनाव समानान्तर होने का प्रावधान ज़रूरी है । इसी के साथ अगर मध्यावधि में दुबारा चुनाव हो तो बची हुई अवधि के ही होने चाहिए। इससे श्रम शक्ति व वित्तीय संसाधनों में बचत होगी , साथ ही पारदर्शिता व स्वच्छ राजनीति बढ़ेगी। 

प्रो.अन्नाराम जी शर्मा ने बताया की विश्व में भारत युवा शक्ति की तरह उभर रहा है। युवा शक्ति विलक्षण है, उस में विश्वास है व संघर्ष करने की शक्ति है । इसलिए युवा संसद की आवश्यकता है ।

सीमा हिंगोलिया ने कहा मंच पर बोलना ही विकसित भारत की निशानी है । नारी शक्ति के लिए उन्होंने शिक्षा, स्वतंत्रता व समानता के लिए प्रयास करने को कहा, सभी विद्यार्थियों के लिए 5 मूल मंत्र बताए – काव चेष्टा, बको ध्यान, अल्पाहार, श्वान निद्रा व ग्रह त्याग।

अध्यक्षीय उद्बोधन में महावीर जी रांका ने प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी युवा संसद से ही पता चलता है की आज का युवा क्या चाहता है ? इसी के साथ विकसित भारत के लिए उन्होंने युवाओं को नशे व मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी, युवा लक्ष्य के कर चलें ।

इस के बाद प्रोफेसर दिग्विजय सिंह ने 10 विजेताओं की घोषणा की –

  1. रिया व्यास
  2. ⁠केशव नारायण हर्ष
  3. सौरव बजाज
  4. साहिबा खान
  5. कनिष्क शेखावत
  6. राघव सोलंकी
  7. मनीषा जोशी
  8. रिया लखानी
  9. योगेश पुरोहित
  10. गुल खड्गावत (19)

सभी उद्बोधनों के बाद प्रो इंदिरा गोस्वामी ने सभी आगंतुकों वह प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनीता बिश्नोई व डॉ श्रीकांत व्यास के द्वारा किया गया।