Skip to main content

युट्यूबर इलाहाबादिया को कोर्ट से लगा बड़ा झटका, पासपोर्ट जारी करने की मांग पर विचार नहीं होगा

RNE Network.

सोशल मीडिया यूट्यूब के कई युट्यूबर इन दिनों सुर्खियों में है। अनेक विवाद इन दिनों इस जमात से जुड़े हुए हैं। ये लोग राजनेताओं, सेलिब्रेटी आदि पर जो चाहे बोल लेते हैं और फिर न्यायिक प्रक्रिया में घिर जाते हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे पर एक युट्यूबर के बोल अभी सुर्खियों में है। अनेकों युट्यूबर के खिलाफ कोर्ट में भी मामले विचाराधीन है।सुप्रीम कोर्ट ने युट्यूबर्स रणवीर इलाहाबादिया व आशीष चंचलानी की उस याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया है जिसमें उन्होंने पासपोर्ट जारी करने की मांग की थी। कोर्ट ने कहा कि याचिका पर तभी विचार होगा, जब डिलीट एपिसोड में की गई टिप्पणियों की जांच हो जायेगी।