जुकरबर्ग ने पहनी दुनिया की सबसे पतली घड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
RNE Network
दुनिया की सबसे पतली घड़ी जुकरबर्ग ने अपनी कलाई पर बांधी है तथा इसकी तस्वीर भी शेयर की है। ये घड़ी व जुकरबर्ग चर्चा का विषय बने हुए हैं। मार्क जुकरबर्ग ने Bulgari Octo Finissimo Ultra COCS घड़ी पहनी है।
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग दुनिया की सबसे पतली घड़ी बुल्गारी की ओक्टो फिनिसीमो अल्ट्रा कोसे पहनकर एक बार फिर सुर्खियों में है। यह घड़ी कागज से भी पतली है। लगभग 1.70 मिमी की है। इसके सिर्फ 20 मॉडल बनाये गए हैं। इस लग्जरी घड़ी की कीमत $590,000 (लगभग ₹5 करोड़) है।