मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी
आरएनई,स्टेट ब्यूरो।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मिली जान से मारने की धमकी के बाद राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। बुधवार सुबह 10 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर कॉल करके धमकी दी गई थी। कॉलर ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा को गोली मार दी जाएगी। इस तरह का कॉल आने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। धमकी देने वाले ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया था लेकिन तकनीकी जांच के बाद जयपुर पुलिस ने धमकी देने वाले का पता लगा लिया।
जयपुर सेंट्रल जेल से आया था कॉल
पुलिस जांच से पता लगा कि मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला कॉल जयपुर सेंट्रल जेल से आया था। पुलिस ने तुरंत जेल में दबिश दी। तलाशी के दौरान दो कैदियों के पास मोबाइल मिल गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि धमकी देने वाले ने एक बार कॉल करने के बाद अपना मोबाइल तुरंत स्विच ऑफ कर लिया। बाद में तकनीकी एक्सपर्ट की मदद लेकर जांच की गई जिससे धमकी देने वाला का पता लगाया गया।
पॉक्सो एक्ट में बंद है आरोपी
सीएम को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी जयपुर के गलता गेट इलाके का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी पिछले 5 साल से पोक्सो एक्ट में जेल में बंद है। धमकी देने वाला आरोपी मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर भी बताया जा रहा है। जेल जाने से पहले भी वो इस तरह की हरकतें करता रहा है। पुलिस धमकी देने वाले और उसके एक सहयोगी से पूछताछ कर रही है।
दो जेल वार्डन देर रात सस्पेंड
जयपुर सेंट्रल जेल में बंदियों के पास मोबाइल कैसे पहुंच गया। जेल के वार्डन की लापरवाही को देखते हुए बुधवार देर रात को दो वार्डन अजय सिंह राठौड़ और मनीष कुमार यादव को जेल प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है। पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है कि आखिर आरोपी के पास मोबाइल कब और कैसे पहुंचा। धमकी दिए जाने के मामले में जयपुर के लाल कोठी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी।