BIKANER CENTRAL JAIL : आयुर्वेदिक दवाइयां, मोबाइल, जर्दा बरामद
RNE, BIKANER.
गैंगवार से लेकर मोबाइल बरामदगी। हथियार सप्लायर के तार से लेकर फिरौतियों के फोन तक के लिए चर्चा में रहा बीकानेर केन्द्रीय कारागृह एक बार फिर चर्चा में आया है। इस बार यहां एक बैरेक में जर्दा (तंबाकू) का भंडार मिला है। इसके साथ ही आयुर्वेदिक लिखी हुई दवाइयां मिली है। फोन, बैट्री चार्जर भी बरामद हुए हैं। घटना के संबंध में बीछवाल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
पुलिस से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक केन्द्रीय कारागृह के प्रहरी लक्ष्मणसिंह चारण के नाम से बीछवाल थानामें रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया गया कि केन्द्रीय कारागृह बीकानेर के वार्ड नंबर एक में 140 पैकेट गणेश छाप जर्दा मिला है।
इसके अलावा काले रंग के दो मोबाइल कैचोडा कंपनी और पॉवर बैंक भी बरामद हुई है। इन चीजों के साथ 10 पैकेट आयुर्वेदिक दवाइयों के बरामद हुए हैं। इस संबंध में रामावतार व एक अन्य के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया गया है। उपनिरीक्षक चंद्रभान मामले की जांच कर रहे हैं।