Skip to main content

बीकानेर: बज्जू के गोवर्धनराम दर्जी, कोलायत की बबलेश कंवर, श्रीडूंगरगढ़ के मनोज कुमार का जयपुर में होगा सम्मान

RNE, Kolayat-Bikaner.

शिक्षक दिवस के मौके पर जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में तीन अलग-अलग वर्गों में कुल 148 शिक्षकों का सम्मान होगा। इनमें बीकानेर जिले की स्कूलों में  कार्यरत तीन शिक्षक भी शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक डा.रामगोपाल शर्मा ने सोमवार को पुरस्कार के लिये चयनित शिक्षकों की सूची जारी की।

इन तीन वर्गों में होगा सम्मान:

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में 05 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर होने वाले मुख्य समारोह में तीन कक्षा वर्ग में 148 शिक्षकों का सम्मान होगा। इनमें पहली से पांचवीं कक्षा तक को पढ़ाने वाले 50, छठी से आठवीं तक को पढ़ाने वाले 48 और नवमी से 12वीं तक को पढ़ाने वाले 50 शिक्षक शामिल हैं।

बीकानेर के इन तीन शिक्षकों का सम्मान:

  • गोवर्धनराम दर्जी:   नवमी से 12वीं तक कक्षा वर्ग में बज्जू खालसा गर्ल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल के शिक्षक गोवर्धनराम दर्जी को सम्मान के लिये चुना गया है।
  • मनोज कुमार:        छठी से आठवीं तक कक्षावर्ग में श्रीडूंगरगढ की उदासर चारणान उच्च प्राथमिक विद्यालय के मनोज कुमार का सम्मान के लिये चयन हुआ है।
  • बबलेश कंवर:        पहली से पांचवीं तक कक्षा वर्ग में कोलायत में ‘सिंह की भोम’ गांव की प्राइमरी स्कूल की शिक्षक बबलेश कंवर का चयन हुआ है।

लिस्ट में देखिये किस जिले की किस स्कूल से किसका होगा सम्मान: