Skip to main content

प्रधानमंत्री मोदी सहित नये सांसदों ने शपथ ली, कांग्रेस ने संविधान के पन्ने लहराये ले रहे शपथ

RNE Network, New Delhi .

18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आगाज सोमवार को हुआ। इससे पहले राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सांसद भर्तहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। प्रोटेम स्पीकर अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित नव निर्वाचित सांसदों को शपथ दिला रहे हैं।

सिलसिलेवार :
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सोमवार सुबह प्रोटेम स्पीकर की तौर पर भर्तहरि महताब को शपथ दिलाई। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई विशिष्टजनों ने उन्हें शुभकामनाएं सुर बधाई दी।

लोकसभा पहुंचने पर सेक्रेटरी जनरल उत्पल कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ अगवानी की। सदन में ले गए। प्रोटेम स्पीकर ने तय कार्यक्रम के मुताबिक 18वीं लोकसभा के नव निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाना शुरू किया।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन संसद के हंसद्वार पर मीडिया को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा तीसरी बार सरकार बनी है। ये महान और भव्य विजय है। पहले से तीन गुणा ज्यादा मेहनत करेंगे।

प्रोटेम स्पीकर पर विवाद:
भाजपा के भर्तहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाने पर विरोध भी हुआ है। कांग्रेस के के. सुरेश सदन में 8वीं बार सांसद है जबकि महताब सातवीं बार। विपक्ष का कहना है, सबसे वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है। इसी विरोध के चलते प्रोटेम स्पीकर पैनल में शामिल सदस्य नहीं पहुंचे ।

इतना ही नहीं विपक्षी सांसद लोकसभा में संविधान की कॉपी लेकर पहुंचे। इसे लहराया। विपक्षी सदस्य लोकसभा परिसर में उस जगह एकत्रित हुए जहां पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा लगी थी।