
24 प्रतिशत की एक साथ हुई वेतन में बढ़ोतरी, बढ़ोतरी 1 अप्रैल 23 से लागू , पेंशन, भत्तों में भी हुई बढ़ोतरी
- 24 साल में सांसदों के सिर्फ वेतन में 3000 प्रतिशत की बढ़ोतरी
RNE Network.
केंद्र सरकार ने सांसदों की सैलरी और पेंशन में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब सांसदों को हर महीने 1.24 लाख रुपये वेतन मिलेगा।पहले वेतन एक लाख रुपये प्रति माह था। यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी। संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, मौजूदा सांसदों के दैनिक भत्ते और कार्यालय भत्ते को शामिल करने के बाद अब सांसदों को कुल 2, 54, 000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
संसद सत्र के दौरान वे दैनिक भत्ते के भी हकदार होंगे। पिछले 24 साल में सांसदों के सिर्फ वेतन में 3000 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है। सांसदों को मिलने वाला दैनिक भत्ता 2000 से बढ़ाकर 2500 कर दिया गया है। पूर्व सांसदों को अब 31000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। पहले यह 25000 रुपये प्रतिमाह थी।
पांच साल से अधिक सेवा करने वाले पूर्व सांसदों को हर अतिरिक्त वर्ष के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त पेंशन मिलेगी। पहले यह 2000 रुपये प्रतिमाह थी।