मरीजों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने 41 दवाओं के दाम घटाने का फैसला किया
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
डायबिटीज, हार्ट, लिवर जैसी कई गम्भीर बीमारियों के इलाज में काम आने वाली दवाईयां अब सस्ती मिलेगी। केंद्र सरकार ने 41 दवाओं के दाम घटाने का फैसला किया है।
इनमें शुगर, दर्द, हार्ट, लिवर, इंफेक्शन, एलर्जी की दवाओं के साथ मल्टीविटामिन, एंटासिड और एंटीबायोटिक्स शामिल है। नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ( एनपीपीए ) की बैठक में ये निर्णय लिया गया। इसको लेकर गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया।
कम्पनियों को तत्काल प्रभाव से डीलर्स, स्टॉकिस्ट को इस बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश में कहा गया है कि दवा कम्पनियां उपभोक्ताओं से दवा की कीमत के अलावा सिर्फ जीएसटी ले सकती है।
खून में ग्लूकोज का स्तर घटाने वाली डेपेगलिफ़्लॉजिन मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड की गोली के दाम 30 रुपये के बजाय 16 रुपये और अस्थमा के इलाज में ली जाने वाली गोली के दाम 6.62 रुपये तय किये गए हैं। सरकार ने बढ़ती कीमतों को कम करने व मरीजों को राहत देने के लिए 41 दवाओं के दाम कम किये हैं।