Skip to main content

आपणी लाडो: बालिकाओं को पढ़ाने के लिए हर स्कूल रैली निकालेगा, प्रत्येक स्कूल का बजट 250 रूपए

  • आपणी लाडो का मकसद बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ना, ड्रॉप आउट रोकना
  • रैली से पहले स्कूली बच्चों की मीटिंग होगी
  • ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की ब्रांड एंबेसेडर अवनी की कहानी सुनानी होगी

RNE, BIKANER .

अगले महीने स्कूल खुलने के साथ ही राजस्थान के सभी स्कूलों से एक रैली निकाली जाएगी। ‘आपणी लाडो’ योजना की इस रैली का मकसद ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ होगा। इसके लिए बाकायदा स्कूल प्रशासन को बच्चों के साथ ही अपने आस-पास के जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों को भी जोड़ना होगा। पूरे एरिया में प्रचार-प्रसार करना होगा। रैली के दौरान भी हाथों में तख्तियां बैनर आदि होंगे। इन सबके लिए सरकार ने प्रति स्कूल बजट आबंटन किया है 250 रूपए।

क्या है ‘आपणी लाडो’ योजना:
दरअसल ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम में जन-जागरूकता के लिए समुदाय जागृति कार्यक्रम मनाने का प्रावधान किया गया है। इसी कड़ी में ‘आपणी लाडो’ बालिका शिक्षा हेतु समुदाय जागृति कार्यक्रम के रूप में होगा। इसमें प्रत्येक स्कूल की ओर से एक रैली निकाली जाएगी।

राज्य में कितने स्कूल, कितना बजट:
प्रदेश में 51977 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल है। इसी तरह 17424 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूल है। ऐसे में कुल मिलाकर 69401 स्कूल हैं। सभी स्कूलों से ‘आपणी लाडो’ रैली निकाली जाएगी। प्रत्येक स्कूल को इसके लिए 250 रूपए बजट आबंटित होगा। ऐसे में कुल बजट 01 करोड़ 73 लाख 5025 रूपए होगा। रैली स्कूल कैचमेंट एरिया में से गुजरेगी। प्रमुख स्थानों पर पोस्टर पैम्फलेट भी लगाए जाएंगे। इस दौरान बालिका शिक्षा के लिहाज से प्रेरित करने वाली बालिकाओं-महिलाओं के व्याख्यान भी होंगे। बालिका शिक्षा की ब्रांड एंबेसेडर अवनी की कहानी भी सुनाई जाएगी।