Skip to main content

ईओ भर्ती मामले में मंजू के नाम पर भी मांगी गई थी रिश्वत

आरपीएससी ईओ भर्ती मामला : पूर्व सीएस निरंजन आर्य की पत्नी संगीता आर्य से भी एसीबी ने की थी पूछताछ

RNE, NETWORK .

राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने आरपीएससी सदस्य और कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा से रिश्वत के एक मामले में लगभग दो घंटे पूछताछ की है। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) के ईओ भर्ती मामले में आरोपी की ओर से मंजू शर्मा के नाम पर भी रिश्वत लेने की बात सामने आने के बाद यह पूछताछ हुई है। इससे पहले मंगलवार को इसी मामले में राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य की पत्नी और आरपीएससी मेंबर संगीता आर्य से भी एसीबी ने लगभग दो घंटे पूछताछ की।

लगभग दो घंटे चली मंजू शर्मा से पूछताछ :

जानकारों के मुताबिक बुधवार सुबह आरपीएससी पहुंची टीम ने लगभग दो घंटे तक मंजू शर्मा से पूछताछ की। एसीबी के एएसपी सुरेन्द्रसिंह राठौड़ की टीम ने ईओ भर्ती रिश्वत मामले में यह पूछताछ की है।

मामला यह है :

राजस्थान राज्य घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रहे गोपाल केसावत समेत चार लोगों को 18.50 लाख रुपए की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया गया था। यह राशि अधिशासी अधिकारी परीक्षा में पास करवाने की एवज में ली थी।

पड़ताल में सामने आया था कि आरोपियों ने परिवादी परीक्षार्थी को आरपीएससी में साठ गांठ करके ओएमआर बदलवाने का झांसा दिया था। इसी मामले की पूछताछ में आरपीएससी सदस्य संगीता आर्य और मंजू शर्मा के नाम से भी रिश्वत लेनी की बात कही गई। ऐसे में एसीबी ने इन दोनों महिला सदस्यों से पूछताछ की है। एसीबी की टीम भर्ती से जुड़े दस्तावेजों की फाइल भी ले गई है।