Skip to main content

NAGAUR : सैनिक क्षत्रिय माली समाज के 65 जोड़ों ने वेदी के सामने फेरे लिए, 15 हजार बारातियों की आवभगत

RNE, NAGAUR .

सैनिक क्षत्रिय माली सामूहिक विवाह समिति की ओर से चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह में मंगलवार को 65 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंधे। इन नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने संत शक्ति सहित देशभर से मेहमान आए। समाज को एकता के सूत्र में बांधने, समरसता लाने और फिजूल खर्च को रोकने के लिए माली समाज द्वारा उठाया गया कदम सामाजिक समरसता का एक बार फिर से उदाहरण बना।


बारात में घराती और बाराती दोनों पक्षों के बंधु शामिल हुए। विवाह सम्मेलन पूर्णतया व्यवस्थित तरीके से सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा के नेतृत्व में संपन्न हुआ हुआ। आयोजन में स्थानीय बंधुओं सहित देश भर से करीब 35 हजार बंधु सम्मिलित हुए। बाहरी मेहमानों के लिए शहर की कई होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई।

इससे पूर्व सवेरे 9:30 बजे माली संस्थान से सभी वर राजाओं की बारात एक साथ रवाना हुई। भव्यता व दिव्यता के साथ पांच बैंड बाजों की धुन पर रवाना हुई बारात में करीब 15000 लोगों की सहभागिता के बीच ढाई किमी लंबी निकासी निकली। बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। पूरे आयोजन में सब कुछ एक समान था, जो इन्हें बांधे रखे था। इसमें कपड़ों से लेकर तोरण, भेंट, आभूषण, मोङ आदि एक जैसे थे। यहां तक कि वर- वधू को सीख के कपड़े भी एक समान दिए। सभी जोड़ों को तुलसी का पौधा दिया और दो गमलों में बीजारोपण करवाया।

सैनिक क्षत्रिय माली समाज के इस सामूहिक विवाह समारोह में मातृ शक्ति व पुरुषों ने बैंड बाजों की धुन पर नृत्य कर आनंद लिया। आयोजन के दोनों दौरान पुलिस प्रशासन की माकूल व्यवस्था रही। पूर्णतया तरीके से यातायात व्यवस्था संचालित रही। समारोह स्थल पर भी सभी सामाजिक कार्य पूर्णतया शांति के साथ संपन्न हुए।

भामाशाहों का किया सम्मान

विवाह समारोह के इस आयोजन में अतिथियों सहित तीन सौ भामाशाहों को सैनिक क्षत्रिय माली सामूहिक विवाह समिति की ओर से सम्मानित किया गया। इसमें वह भामाशाह शामिल रहे जिन्होंने विवाह समारोह के लिए तन, मन व धन से सहयोग किया।

इस अवसर पर समाज अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा ने सभी भामाशाहों, दिन-रात काम करके आयोजन को सफल बनाने वाले कार्यकर्ताओं और सैनिक माली संस्थान, सैनिक क्षत्रीय माली सामूहिक विवाह समिति तीनों गांवों और नागौर माली सेवा संस्थान रामदेवरा के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर माली संस्थान कोषाध्यक्ष कैलाश गहलोत, उपाध्यक्ष देवकिशन सोलंकी, मनीष कच्छावा, अर्जुन राम कच्छावा, पाबूराम सांखला, कृपाराम टाक ने अतिथियों का स्वागत किया।

नील गगन में अरुण छटा सी वेशभूषा में बंधे दांपत्य सूत्र बंधन में

सामूहिक विवाह आयोजन समिति द्वारा बनाए गए विशाल श्वेत डोम श्रीराम जानकी विवाह मंडप में पूर्ण विधि विधान के साथ दांपत्य सूत्र बंधन व पाणिग्रहण संस्कार का कार्यक्रम संपन्न हुआ। पंडित सुनील दाधीच के नेतृत्व में द्वारा गणेश पूजन, शांति पाठ व नवग्रह पूजन के विभिन्न मंत्रोचार के साथ सप्तपदी का विधि विधान पूर्ण करवाया गया। संस्थान द्वारा दी अरुणिम वेशभूषा धारण की हुई वधूओं की मांग में नील गगन वेश धारी वर राजाओं ने मांग भरी। इसके साथ ही वर वधू के परिजन की उपस्थिति में माल्यार्पण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।

हैदराबाद माली संघ के पदाधिकारी व भामाशाह रहे उपस्थित

इस अवसर पर हैदराबाद से पधारे भामाशाह व सैनिक क्षत्रिय माली संघ, हैदराबाद के पदाधिकारी भी मंचस्थ अतिथि के रूप में विराजमान थे। इनमें भोजन प्रसादी के भामाशाह रामवल्लभ, बलदेव राम भाटी, मिश्रीलाल सांखला के साथ साथ माली समाज हैदराबाद के पूर्व अध्यक्ष रामपाल देवङा, सागरमल सोलंकी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में नागौर की पूर्व सांसद डॉ ज्योति मिर्धा, नागौर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सेन, पूर्व उपप्रधान आईदान राम भाटी, कृपाराम गहलोत, नागौर नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा, चेनार सरपंच योगेन्द्र, हुक्मीचंद टाक सहित अनेक गणमान्य नागरिकों द्वारा दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं प्रदान की गई तथा आशीर्वाद दिया गया।

इनका रहा सहयोग

चतुर्थ सामूहिक विवाह को सफल बनाने में विभिन्न संगठन व समाज सेवियों का सहयोग रहा। इसमें कार्यकारिणी सदस्य व आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसमें मेहराम सांखला, बालकिशन, देवकिशन भाटी, इन्द्रचंद कच्छावा, धर्मेंद्र सोलंकी, पारसमल परिहार, कमल भाटी, टीकमचंद कच्छावा, रूपचंद टाक, चेतन भाटी, घनश्याम कच्छावा, राधेश्याम टाक, मनोज गहलोत, रामकिशोर गहलोत, रामेश्वर माली, बजरंग सांखला, दीपक गहलोत, दीपक सांखला, नरेन्द्र पंवार, आनंदसिंह कच्छावा व हनुमान टाक सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजन समिति के संरक्षक राजेंद्र पंवार व सचिव सूरजमल भाटी के मार्गदर्शन में व्यवस्थाओं को संपादित किया। संस्थान में स्वाध्याय शिविर में अध्ययन करने वाली बालिकाओं द्वारा योगेश टाक, हरेंद्र सांखला व राजेश्वरी सांखला व मंजू भाटी के मार्गदर्शन में श्रीराम जानकी विवाह मंडप की व्यवस्थाओं में सहयोग दिया। कार्यक्रम में भोपालगढ़ माली समाज सामूहिक विवाह आयोजन समिति के कालूराम भाटी, महेंद्र सोलंकी सहित माली समाज सामूहिक विवाह आयोजन समिति डीडवाना, 6 गांव परबतसर मकराना बिदियाद के पदाधिकारियों के साथ-साथ हेल्पिंग हैंड ग्रुप, राठौड़ी कुआं माली नवयुवक मंडल सहित अनेक सामाजिक संगठन व समाज के पदाधिकारियों ने सक्रियता से सहयोग किया।  सेवा भारती समिति, नागौर की ओर से माली समाज के चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन में चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामकुमार भाटी, हरिकिशन टाक मंत्री, डॉ. नरेंद्र पंवार, खुशालीराम टाक, अशोक गहलोत व मनोहर उपस्थित रहे। इसके साथ ही राजस्थानी सैनिक क्षत्रिय माली समाज के मंत्री राधाकिशन परिहार, तेलंगाना माली युवा संगम के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता अविनाश देवड़ा, उपाध्यक्ष जयनारायण पंवार , सह मंत्री रामकिशोर कच्छवाहा, सह-मंत्री देवेंद्र सांखला, मेघराज भाटी, कृपाराम कच्छवाहा, बजरंगलाल भाटी, अरविंद सांखला व प्रकाश भाटी भी मौजूद रहे।