Skip to main content

मूंधड़ा फाऊंडेशन के सहयोग से 10 जरूरतमंद घुटना रोगियों का घुटना प्रत्यारोपण हुआ

आरएनई,बीकानेर।

श्रीमती सी एम मूंधड़ा फाऊंडेशन द्वारा घुटना रोग से पीड़ित जरूरतमंद रोगियों का निशुल्क सफल घुटना प्रत्यारोपण अहमदाबाद के के.डी. अस्पताल में करवाया गया । अहमदाबाद के के.डी. अस्पताल के प्रख्यात ऑर्थो सर्जन डॉ अमीर संघवी ने अपने अनुभव से बीकानेर के 10 घुटना रोगियों के घुटना प्रत्यारोपण कर उनके जीवन में पुनः गतिशीलता भर दी ।घुटना प्रत्यारोपण पश्चात जब सभी मरीजों को अपने सामने चलने का कहा तो सभी रोगी खुशी से झूम उठे। मूंधड़ा फाऊंडेशन द्वारा नापासर में घुटना जांच हेतु केम्प का आयोजन किया गया जिसमें 217 घुटना रोगियों ने जांच करवाई जिसमें से 42 जरूरतमंद घुटना रोगियों को प्रत्यारोपण हेतु चयन किया गया ।अहमदाबाद के भंवरलाल झंवर ने बताया कि श्रीमती सी एम मूंधड़ा फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा द्वारा नर सेवा नारायण सेवा के इस प्रकल्प में जांच में चयन हुए 10 मरीजों का घुटना प्रत्यारोपण अहमदाबाद के के डी अस्पताल में किया जा चुका है।अब जल्द ही आगामी दिनों में शेष रोगियों को प्रत्यारोपण हेतु भिजवाया जाएगा। इस अवसर पर डॉ अमीर सिंघवी, भंवरलाल झंवर, फिजियोथेरेपिस्ट सागर, डॉ नेहल, केतन शाह, मरीजों के परिजन व अस्पताल स्टाफ आदि उपस्थित हुए ।