Skip to main content

बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एवं श्रीगंगानगर-आगराकैंट-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

आरएनई,बीकानेर।
रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एवं श्रीगंगानगर-आगराकैंट-श्रीगंगानगर स्पेशल  रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. 04713/04714, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल (02 ट्रिप)
गाडी संख्या 04713, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल  रेलसेवा दिनांक 21.03.24 व 28.03.24 को (02 ट्रिप) बीकानेर से गुरूवार को 15.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13.40 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04714, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.03.24 व 29.03.24 को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से शुक्रवार को 16.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 14.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनवाल, रानीवाडा, भीलडी, महेसाना, अहमदाबाद,नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।
2. 04731/04732, श्रीगंगानगर-आगराकैंट-श्रीगंगानगर स्पेशल (02 ट्रिप)
गाडी संख्या 04731, श्रीगंगानगर-आगराकैंट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.03.24 व 27.03.24 को (02 ट्रिप) श्रीगंगानगर से बुधवार को 14.30 बजे रवाना होकर गुरूवार को 04.50 बजे आगराकैंट पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04732, आगराकैंट-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.03.24 व 28.03.24 को (02 ट्रिप) आगराकैंट से गुरूवार को 07.05 बजे रवाना होकर 10 :35 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में बठिण्डा, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर व मथुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 07 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।