Skip to main content

जयनारायण व्यास कॉलोनी मे प्रारम्भ हुई शिवपुराण कथा

आरएनई,बीकानेर।

स्थानीय राम वाटिका पार्क,सेक्टर 5 जयनारायण व्यास कॉलोनी मे प्रारम्भ हुई शिवपुराण कथा मे आख्यान करते हुए श्रीमरुणायक व्यास पीठाधीश्वर पंडित भाईश्री ने कहा कि जब भौतिकता का मोह खत्म हो जाए और ऐसी स्थिति आए कि ज्ञानेंद्रियां भी बेकाम हो जाएं, उस स्थिति में शून्य आकार लेता है,

और जब शून्य भी अस्तित्वहीन हो जाए तो वहां शिव का प्राकट्य होता है। शिव यानी शून्य से परे। जब कोई व्यक्ति भौतिक जीवन को त्याग कर सच्चे मन से मनन करे तो शिव की प्राप्ति होती है। आज कथा प्रसंग में शिव पुराण श्रवण करने की विधि ब्राह्मण देवराज का वर्णन बिंदुग और चंचुला की कथा भी बताई गई। आज कथा के मुख्य यजमान नरेश मक्कड़ थे ।कथा विश्राम पर सतीश मक्कड़, विजय कुमार अग्रवाल,झाबर सिंह, राजीव भट्ट गोस्वामी, प्रदीप गोयल आदि ने प्रसाद वितरण करने में भागीदारी निभाई।
कथा में संगीत संयोजन में रमन सांखला एवं महेश चुरा ने संगत करके भजनों की स्वर लहरियों से मंत्र मुक्त किया।