Skip to main content

मिशन 25 पर बात! राजनीतिक भविष्यवाणियों के लिये देशभर में खास पहचान है कुमार गणेश की

RNE, NETWORK .

चुनावी मैदान में उतरते ही राजनेता जहां एक ओर मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं वहीं ज्योतिष और तंत्र में विश्वास करने वाले उन पंडितों-गुरूओं की चौखट पर भी धोक लगा रहे हैं जिन पर उन्हें अटूट विश्वास है। ऐसी ही मुलाकातों की तस्वीरें-चर्चाएं लगातार सामने आती रहती है। इसी कड़ी में एक तस्वीर भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सांसद सी.पी.जोशी की भी सामने आई है।

कैसी तस्वीर, कौन है कुमार गणेश :

इस तस्वीर में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी उन कुमार गणेश के साथ चर्चा करते नजर आ रहे हैं जिन्हें सटीक राजनीतिक भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है। कुमार गणेश की भविष्यवाणियों की सटीकता का अनुमान इसीसे लगाया जा सकता है कि उनके प्रिडिक्शन के ट्विट सा सोशल मीडिया पोस्ट की तारीखों और बाद में आये नतीजों की बाकायदा पुस्तकें तक प्रकाशित हो चुकी है। हालांकि सी.पी.जोशी की पहले भी कुमार के साथ तस्वीरें सामने आ चुकी है। ऐसे में माना जा रह है कि वे अपने राजनीतिक निर्णयों में आस्था या ज्योतिषीय विश्वास का जितना हिस्सा होता है, उस हिस्से में कुमार से राय करते होंगे।

 

सी.पी.जोशी को क्यों पड़ रही जरूरत :

लगातार दो बार जीत के बाद तीसरी बार भी चित्तौड़ से मैदान में उतरे जोशी के लिये खुद की जीत जितनी महत्वपूर्ण है उतनी ही प्रदेश में परफॉर्मेंस की भी चिंता है। भाजपा ने खुद के खाते में मिशन 370 और गठबंधन के साथ ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा दिया है। पिछले दो चुनावों में पार्टी ने राजस्थान की सभी 25 सीटें जीतें थी। ऐसे में इस बार भी 25 सीट जीत की हैट्रिक करने के लिए ‘मिशन-25’ पर काम हो रहा है। हालांकि पूरे देश में चुनाव प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों पर लड़ा जा रहा है और भाजपा में मोदी ही चेहरा है लेकिन प्रदेशाध्यक्ष के नाते जीत-हार या परफॉरमेंट के लिये जोशी भी जवाबदेह हैं। ऐसे में राजनीतिक भविष्यवक्ता कुमार गणेश के साथ इसी मुद्दे पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है।

हालांकि कुमार गणेश ने सीपी जोशी से मुलाकात की पुष्टि की है लेकिन इसे पूरी तरह व्यक्तिगत और शिष्टाचार मुलाकात कहा। बोले, स्वाभाविक है राजनेता मिलेंगे तो राजनीतिक बात तो करेंगे लेकिन यह मुलाकात किसी तरह से राजनीतिक नहीं है। ‘जोशी को लेकर कोई भविष्यवाणी’ के सवाल पर कुमार गणेश बोले, ‘सही समय और उचित मंच से अपनी बात कहूंगा।’

आक्या मान गए!

चित्तौड़ लोकसभा चुनाव में इस बार सी.पी.जोशी के सम्मने एकबारगी बागी विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी परेशानी बने थे। एकबारगी आक्या के निर्दलीय चुनाव लड़ने की चर्चा भी जोरों पर चली। इन सबके बीच अब रिपोर्ट आई है कि आक्या मान गए हैं। एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी विधायक श्रीचंद कृपलानी और चंद्रभान सिंह आक्या साथ नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कृपलानी कि मध्यस्थता से सीएम ने जोशी और आक्या के बीच बातचीत कारवाई। अब आक्या मान गए हैं।