Skip to main content

BJP और हिंदू नेताओं पर हमले की थी साजिश, PFI की बड़ी साजिश का खुलासा

आरएनई,नेशनल ब्यूरो। 

एक पत्रकार के मोबाइल से जांच एजेंसियों को सनसनीखेज सबूत मिले हैं। जांच एजेंसियों के हाथ लगे दस्तावेजों के मुताबिक, PFI मेंबर और पत्रकार सिद्दीकी कप्पन ने मंजिरी ग्रीन वैली अकादमी में बीजेपी के नेताओं को मारने के लिए हिट स्क्वाड बनाने की बात कही थी। कप्पन के पास से बरामद फोन में से इसी मामले के आरोपी, कमल केपी को भेजे गए वॉइस नोट बरामद हुए हैं, जिसमें हिट स्क्वाड बनाकर बीजेपी नेताओं और हिन्दू संगठनों के नेताओं को टारगेट करने की बात कही गयी थी।पीएफआई हिट स्क्वाड को दिल्ली दंगों के दौरान चरमपंथियों का विरोध करने वाले भाजपा दिल्ली नेताओं को खत्म करने का आदेश दिया था। साथ ही, पीएफआई के सदस्यों ने इस बात को कबूला है जो हाथरस दंगों के आरोपी हैं वो वर्तमान में लखनऊ जेल में हैं।माना जा रहा है कि PFI की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। हाथरस कांड की आड़ में बड़ी साजिश रची जा रही थी जिसके तहत बीजेपी और हिन्दू संगठनों के नेताओं पर हमला करने का प्लान बन रहा था। इसके अलावा दंगा फैलाने की भी साजिश थी।

जानकारी के मुताबिक इस दंगे और हमले की जिम्मेदारी PFI की हिट स्क्वाड को दी गयी थी। लकिन यूपी ATS की जांच में इसका खुलासा हो गया। बताया जा रहा है कि लखनऊ से साल 2020 में, विस्फोटक के साथ पकड़े गए अंसद बकरुद्दीन और फिरोज को HIT SQUAD चलाने की जिम्मेदारी मिली थी।