लोकसभा चुनाव की तैयारी : पुलिस ने संभाला मोर्चा, राजमार्गों पर की नाकेबंदी
आरएनई,बीकानेर।
लोकसभा चुनावों के मध्यनजर आज बीकानेर जिले की संपूर्ण नाकाबंदी कर वाहनों को चेक किया जा रहा हैं। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि लोकसभा चुनावों के दौरान आचार संहिता लगने के बाद संपूर्ण जिले की नाकाबंदी कर राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों को चेक किया जा रहा है तथा सीमा सुरक्षा बल के साथ मिलकर गश्त की जा रही है ।
एसपी ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्र में विशेष जाब्ता तैनात कर तहकीकात की जा रही है। इसके अलावा बाहर के राज्यों से आने वाले वाहनों की पूर्ण जांच कर दस्तावेजों को चेक किया जा रहा है थाना अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोताही न बरते तथा कोई भी वस्तु अथवा व्यक्ति संदेहप्रद होने पर उसकी पूर्ण तलाशी ली जाए।
एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते रात्रि गश्त को भी बढ़ाया जाएगा तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में घुड़सवार जवानों को लगाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते पड़ोसी राज्यों से होने वाली शराब की तस्करी, नशीले पदार्थों की सप्लाई को लेकर पुलिस महकमा विशेष रूप से एक्टिव रहेगा। जहां जरूरत होगी वहां नई चेक पोस्ट लगाई जाएगी।