Skip to main content

NOKHA : चंग की थाप के साथ पारम्परिक गीतों का आनंद लेते होली के रसिये

RNE, NOKHA .

नोखा में होली की रंगत पूरे परवान पर है जगह जगह अलग-अलग ग्रुपो द्वारा होली के पारम्परिक गीतों का गायन चंग की थाप के साथ होली के रसिये गाते नजर आ रहे है।इसी क्रम में रंग रसिया ग्रुप द्वारा सोमवार की रात्रि में विजयकुमार बोथरा के यहाँ चंग धमाल कार्यक्रम रखा गया।

कार्यक्रम में धमाल के रूप में “झूम के गावो भक्तो यह फागण रोज रोज नही आना..” व “चार तो चंगा री जोडी बाजारा में बाजे रे..” जैसी धमाल पर सभी ने जमकर नृत्य किया।

ओर सभी होली के रसिये चंग,भंग व होली के रंग में पूरी तरह से रंगे नजर आए। इस अवसर पर जयकरण चारण, मोहित जोशी, बजरंग सोनी,पिराग चाण्डक,शुशील चितलांगिया, सुनील राठी,ओमप्रकाश राठी,पार्षद अंकित तोषनीवाल,कैलाश पारीक,रामकरण उपाध्याय,महावीर बैद,जेठमल लाहोटी,गौतम सोनी,अजय लोढ़ा,कमल बेद,विजय मारू,मनोज चाण्डक,संदीप मालू,आलोक राठी, उमेश मोदी, सुरेन्द बुच्चा,वीरेन्द्र बुच्चा,गोविंद राठी,नन्दू झंवर, राजू पारीक,गोपाल तापड़िया,

सतीश झंवर,ओमप्रकाश सोनी,मुकेश बेद,कैलाश करवा, सुशील भूरा,हरीश पारख,पप्पू सोनी,नवीन पंचारिया,रवि पंचारिया,उमेश राठी,मुकेश जैन, निर्मल चोपड़ा, मोहित पंचारिया,महावीर लाहोटी,मोना डागा,अमित डागा, सहित काफी संख्या में होली के रसिये मौजूद रहे। ग्रुप द्वारा होली तक निरन्तर चंग की थाप पर चंग धमाल कार्यक्रम रात्रि में जारी रहेगा।