Skip to main content

दलित वोट बैंक पाने के लिए कांग्रेस चरणजीत सिंह चन्नी को श्रीगंगानगर से उतार सकती है चुनाव में

आरएनई,बीकानेर।

बीकानेर संभाग को लेकर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस बड़ा दांव लगाने की तैयारी में है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दलित वोट बैंक को साधने के लिए श्रीगंगानगर सीट से चुनाव में उतारने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।सूत्रों का कहना है कि इसकी जल्द घोषणा भी हो सकती है। सियासी सूत्रों ने बड़ा दावा किया है कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस इस बार ज्यादातर सीटों पर चौंकाने वाले चेहरों को टिकट देने जा रही है।आज होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति के सामने ज्यादातर नए नाम रखे जाने हैं। पिछली बार के उम्मीदवारों को मौका मिलने की संभावना नहीं है। आज सीईसी के बाद कांग्रेस कभी भी टिकटों की घोषणा कर सकती है।मंगलवार को कांग्रेस सीईसी की बैठक में राजस्थान के उम्मीदवारों पर चर्चा नहीं हो सकी थी, इसलिए आज राजस्थान पर चर्चा होगी। दो सीटों पर पड़ोसी राज्यों के नेताओं कोउम्मीदवार बनाए जाने पर विचार चल रहा है।श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सीट पर पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का नाम भी सीईसी में रखा जाएगा।