Skip to main content

प्रशासनिक अधिकारी, एनडीआरएफ की टीम मौके पर

आरएनई, स्टेट ब्यूरो। 

शौच के लिए गई महिला खेत पर बने खुले बोरवेल में गिर गई। महिला के गिरने का पता बोरवेल के मुहाने पर खुली मिलीं चप्पल से चला। घटना गंगापुर सिटी की है। गिरने वाली महिला का नाम मोनिका पत्नी सुरेश बैरवा है हादसा गत देर रात का बताया जा रहा है। सुचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। साथ ही सूचना पर करीब बारह बजे पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी व मेडिकल टीम पहुंच गई। वहीं शाम छह बजे एनडीआरएफ की टीम पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया।

इस बोरवेल में गिरी महिला

ऑक्सीजन की आपूर्ति जारी

महिला को ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर बामनवास एसडीएम अंशुल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक संतराम मीना, थाना प्रभारी हवासिंह, बाटोदा थाना प्रभारी हरिमन मीणा, ब्लॉक सीएमओ नंदकिशोर मीणा, तहसीलदार पुरुषोत्तम शर्मा सहित अधिकारियों की टीम मौके पर मौजूद है।

ये है पूरा मामला

रामनगर ढोसी निवासी सुरेश बैरवा ने बताया कि उसकी पत्नी मोनिका शाम करीब सात बजे शौच करने की बात कहकर घर से निकली थी। काफी देर तक घर नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुबह करीब नौ-दस बजे उसकी भाभी चारा डालने खेतों की तरफ गई तो पत्नी की चप्पल बोरवेल के मुहाने पर मिली। इस पर उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी। साथ ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को बताया। इसके बाद दोपहर करीब बारह बजे अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

मौके पर भीड़ जमा

बोरवेल में पहले में तो महिला के गिरने का अंदेशा जताया रहा था। बाद में कैमरों की मदद से उसके एक हाथ होने का पता चला। इस पर ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू की गई। इस दौरान मौके पर रामपुर ढोसी ही नहीं आसपास के गांवों के लोग भी मौके पर जमा हैं।