Skip to main content

रविवार 31 मार्च को भी खुलेंगे बैंक,आरबीआई ने जारी किया आदेश, जानिये क्यों ?

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

देशभर के बैंक 31 मार्च को रविवार होने के बावजूद खुले रहेंगे। आरबीआई के निर्देशों के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 की एनुअल क्लोजिंग होने के चलते सभी बैंक खुले रहेंगे। आरबीआई ने नोटिफिकेशन जारी कर सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से सम्बंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च को लेनदेन के लिए खुला रखने का आदेश दिया है।

ताकि वित्त वर्ष 2023-24 में प्राप्तियों व भुगतान से सम्बंधित सभी लेनदेन का हिसाब किया जा सके। साथ ही इनकम टैक्स विभाग ने भी कहा कि सभी इनकम टैक्स ऑफिस 29 से 31 मार्च तक खुले रहेंगे।