Skip to main content

लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी ग्रामीणों को मतदान की आहुति देनी चाहिए – पूनम कंवर

RNE, KOLAYAT .

लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने के उद्देश्य से आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्व तहसील परिसर में रंगोली बनाई। इस दौरान राजस्व तहसीलदार पूनम कंवर ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी ग्रामीणों को मतदान की आहुति देनी चाहिए। जिससे भारत का लोकतंत्र ओर अधिक मजबूत हो।

इस दौरान नायब तहसीलदार रामभरोस मीणा ने कहा कि 19 अप्रेल को सभी ग्रामीण बिना भय के शत प्रतिशत मतदान करें, ओर मजबूत सरकार बनाकर देश के विकास में सहायक बने। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाडी कार्यकर्ता मधु देवी शर्मा, रतन कंवर, कलावती, गोविन्द कंवर, अर्चना वैष्णव, दीपक कंवर आदि मौजूद थी। दूसरी ओर सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ राजेश बीका ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को शत प्रतिशत मतदान करने व करवाने के लिए शपथ दिलाई।

सीडीपीओ ने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ता गांवों में ग्रामीणों मुख्य रूप से महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करें। इस दौरान महिला पर्यवेक्षक शहनाज परवीन, अनुराधा शर्मा, रामनिवास, देवी सिंह आदि मौजूद थे।