बच्चों और मातृशक्ति ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति
RNE, NOKHA .
अपना घर आश्रम नोखा में मुख्य कलाकार होली टोली ग्रुप,नोखा और साँवरिया ग्रुप, नोखा द्धारा होली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों और मातृशक्ति द्धारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
गुरूवार शाम शुरू हुआ कार्यकर्म में मुख्य कलाकार होली टोली ग्रुप,नोखा और साँवरिया ग्रुप, नोखा द्धारा चंग की थाप पर लोक गीतों की शानदार प्रस्तुतिया दी जिसमे खाटूनरेश व् लड्डूगोपाल के भजनो पर नोखा की जनिमानी हस्तियां प्रभुजी के साथ थिरकते तीन दिन बाद होली आने वाली है।
होली खुशियों और रंगों का त्योहार है। हम सभी को मिलजुल कर हर त्योहार मनाना चाहिए। होली हमें भाईचारे से रहना और मिलना सिखाता है। वही आश्रम में नजर आया कार्यक्रम में होली मिलन कार्यक्रम में टोलियों के साथ साथ बच्चों और महिलाओं द्धारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें स्कूलों से आये बच्चों डांस, मातृशक्ति ने होली गीत, का खूब आनद लिया। महिलाएं होली गीतों पर जमकर थिरकीं। बच्चों ने भी प्रभुजनों के साथ खूब मस्ती की।
इस दौरान अपना घर आश्रम अध्यक्ष श्रीमति किरण झंवर, सचिव गोपाल पंचारिया, वित्तसचिव गजानन्द लोहिया, सरक्षक व् नगरपालिका देशनोक अध्यक्ष ओमप्रकाश मुंधड़ा, सरक्षक ओमप्रकाश तिवाड़ी, रमेशकुमार व्यास, गजेंद्र पारख व् नोखा की व्यापारीगण, मातृशक्ति, होली के रसियो से आश्रम में मेला सा लगा रहा ततपश्चात प्रभुजनों को आये हुए आगंतुकों द्धारा प्रसादी परोसकर सेवा दी !